02 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-श्री गुरु दक्ष प्रजापति समिति द्वारा गांव प्रभुवाला में कार्यक्रम आयोजित करके श्री गुरु दक्ष प्रजापति कुम्हार धर्मशाला का शिलान्यास किया गया। मुख्यातिथि एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने पूरे विधि-विधान से धर्मशाला का शिलान्यास किया। इस दौरान डॉ. दारा सिंह खोवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। श्री गुरु दक्ष प्रजापति समिति के प्रधान दरबारा सिंह खोवाल, सचिव मा. रामप्रसाद पंच व कोषाध्यक्ष कृष्ण होदखासिया ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अवसर पर डीएफओ रोहताश बिरथल, शैलेश वर्मा पूर्व जेडएमईओ, मैनेजर रामफल जलंधरा, जिले वर्मा बाडोपट्टी व डायरेक्टर रामनिवास वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
शिलान्यास के दौरान प्रभुवाला के सरपंच अनिल कुमार, ब्लॉक समिति के चेयरमैन रविंद्र मलिक व पूर्व सरपंच धर्मपाल खोवाल का पावन सान्निध्य रहा। इस दौरान समिति के उप प्रधान ओमप्रकाश बसनीवाल, पंच बलवान कलोइया, मुख्य सलाहकार डॉ. राकेश वर्मा व सह सचिव प्रेमचंद खोवाल एवं सदस्य पंच कश्मीर खोवाल, पंच सोनू खोवाल, डॉ. बलवंत खोवाल, शिवशंकर खोवाल, पवन खोवाल, डॉ. पवन होदखासिया, लीलूराम खोवाल, सतपाल खोवाल, डॉ. रामनिवास व फूल कुमार कलोईया उपस्थित रहे। इनके साथ ही सूरजभान प्रधान कुम्हार सभा उकलाना, रामेश्वर भाटीवाल, सरदार परविंदर सिंह पूर्व सरपंच, ज्ञान चंद भाटिया, कुलदीप सरपंच कुंदनपुर, मंगल सिंह सरपंच मुगलपुरा, सतबीर सिंह बासनीवाल, ओम प्रकाश जलंधरा,बारुराम, बनवारीलाल होदखासिया, भगत सिंह खोवाल, शमशेर सिंह पूर्व पंच, चतरसिंह, दारा सिंह पूर्व पंच, जीवन सिंह नाडीया, रोहतास नोखवाल, सुंदर घोड़ेला भागीराम होदखासिया, मुकेश भगत, ओमप्रकाश सुथार, मनसाराम सुथार, देवीलाल धामु, राज कुमार पूर्व सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लाल बहादुर खोवाल ने 151000 रुपये व डॉ. दारा सिंह खोवाल ने 151000 रुपये धर्मशाला निर्माण में सहयोग देने की घोषणा की। उकलाना ब्लॉक समिति के चेयरमैन रवींद्र मलिक ने अपने कोटे से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसी भांति डीएफओ रोहतास बीरथल ने 51 हजार रुपये, जिले वर्मा बाडोपट्टी ने 51 हजार रुपये व शैलेष वर्मा ने 21 हजार रुपये का सहयोग देने की घोषणा की।
शिलान्यास समारोह के दौरान श्री गुरु दक्ष प्रजापति समिति के पदाधिकारियों ने धर्मशाला की आवश्यकता और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्यातिथि लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि श्री गुरु दक्ष प्रजापति कुम्हार धर्मशाला का निर्माण शुरू करके सराहनीय कार्य किया गया है। इसके निर्माण से सर्वसमाज लाभान्वित होगा और सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम सहजता से किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्ति गांव के विकास से संबंधित आयोजन भी धर्मशाला में आयोजित हो सकेंगे। खोवाल ने कहा कि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा प्रभुवाला के सरकारी विद्यालय से ही ग्रहण की है और यहां के बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही श्रेष्ठ मुकाम तक पहुंचना संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि सिरसा की सांसद व पूर्व मंत्री कुमारी सैलजा का इस गांव के विकास में विशेष योगदान है। उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास कार्य यहां करवाए हैं। श्री गुरु दक्ष प्रजापति कुम्हार धर्मशाला में भी उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। अध्यक्षता कर रहे डॉ. दारा सिंह खोवाल ने कहा कि आगे भी इस धर्मशाला के निर्माण में किसी तरह से पैसों की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
https://www.newsnagri.in/#google_vignette