19 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-लघु सचिवालय में प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम हरबीर सिंह ने नागरिकों की विभिन्न समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश जारी किए। एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निवारण करना और प्रशासनिक सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाना था।
एसडीएम हरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्ष निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है, ताकि लोगों को सरकारी सेवाओं का बेहतर अनुभव मिल सके। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया।