अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने समाधान शिविर में शिकायतें सुन अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

 

10 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर- काजल 

हिसार-जिले में समाधान शिविर के माध्यम से सुनवाई करते हुए जरूरतमंद लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता से हल किया जा रहा है। समाधान शिविर में शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

समाधान शिविर में गांव खानपुर के ग्रामीणों की खेत में सेम की समस्या पर अतिरिक्त उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सातरोड कलां निवासी संदीप कुमार की जमीन पर नाजायज कब्जा होने की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने नायब तहसीलदार को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार समाधान शिविर में पहुंचे घोड़ा फार्म निवासी सुनील पूनिया ने शिकायत दी कि उनके पिता का दि हिसार गांधी सहकारी हाउस बिल्डिंग सोसायटी लिमिटेड में प्लांट है। उनके पिता की मौत के बाद माता के नॉमिनी होने के बावजूद प्लॉट का नाम ट्रांसफर नहीं हो रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी समिति को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करके 3 दिन में एटीआर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी शिकायत दे सकता है।

इस मौके पर एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/01/This-time-s-budget-will-be-based-on-the-welfare-of-every-section-Chief-Minister-Shri-Nayab-Singh-Saini.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad