28 Jan 2025
नगरी नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने प्रदेश में शुरू की गई हर घर हर गृहणी योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। इसके तहत निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले दिनों में वार्ड वाइज और गांव वाइज जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन कैंप के जरिये आमजन को बताया जाएगा कि कैसे हर घर हर गृहणी योजना के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हर घर हर गृहणी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए महत्वपूर्ण योजना है। यह योजना बीपीएल परिवारों तथा अंत्योदय परिवारों के लिए लागू की गई है। इसके तहत 500 रुपये में प्रति वर्ष 12 गैस सिलेंडर पात्र परिवार प्राप्त कर सकते है। योजना न सिर्फ बीपीएल व एएवाई श्रेणी के परिवारों को सशक्त बनाने के लिए कारगर हैं, साथ ही साथ यह महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देती है। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि योजना के लाभ लेने वाले की फैमिली आईडी में इनकम 1 लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके लिए आप ईपीडीएस डॉट हरियाणाफूड डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण भी कर सकते है। यह पंजीकरण घर बैठे मोबाइल से भी हो सकता है, इसके अलावा नजदीकी सीएससी सेंटर, गैस एजेंसी अथवा डिपू होल्डर के जरिये भी यह करवाया जा सकता है।