22 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर -काजल
हिसार-अग्रवाल वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष एवं महाराजा अग्रसेन प्रचार प्रसार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक ललित बंसल ने बताया कि गत वर्ष आज ही के दिन अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा के एक साल होने पर आज प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। समिति सदस्यों ने एकत्र होकर एक-दूसरे को बधाई दी तथा महाराजा अग्रसेन चौक व जाट कॉलेज के नजदीक राम मंदिर वाले चौक को सजाकर व लड्डू बांटकर वर्षगांठ मनाई।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सुमित मित्तल, महाराजा अग्रसेन प्रचार प्रसार सेवा ट्रस्ट के प्रधान आत्मा राम गर्ग, कोषाध्यक्ष संजीव गोयल, राम गोयल, विकी बंसल, अनिल गुप्ता, सुनील मित्तल, पवन बंसल, राज कुमार गर्ग, कृष्ण गोयल, विनोद सिंगल, मनोज गर्ग, नवीन गर्ग व अन्य वैश्य बंधु उपस्थित रहे।