07 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-प्रदेश सरकार हरियाणा के शिक्षा के ढांचे को ओर ज्यादा सदृढ़ करने पर फोकस करके काम कर रही हैं, इसी के तहत कई योजनाएं लागू की गई है। सरकार का उद्देश्य है कि रोजगार परक शिक्षा देकर स्टूडेंट्स का भविष्य उज्जवल बनाया जा सके। यह बात हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने कही। जोशी अपने हिसार दौरे के तीसरे दिन आज गुरु जम्भेश्वर साइंस एवं टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ कमिश्नर ए. श्री निवास, उपायुक्त अनीश यादव, हिसार एसडीएम ज्योति बंसल, बरवाला एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, मुख्य सचिव के ओएसडी हन्नी बंसल भी थे। गौरतलब है कि मुख्य सचिव विवेक जोशी जीजेयू के 2 बार रजिस्ट्रार भी रह चुके है। 2 नवम्बर 1995 से 30 मई 1996 तक तथा 20 अक्टूबर 1996 से 08 मार्च 1997 तक उनके पास ये जिम्मेवारी थी।
यूनिवर्सिटी पहुंचने पर वीसी प्रो. नरसी राम बिश्नोई, रजिस्ट्रार प्रो विनोद छोकर तथा अन्य स्टाफ ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य सचिव विवेक जोशी का स्वागत किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव ने कई पहलुओं पर बात की। मुख्य तौर पर चर्चा इस बात पर हुई कि कैसे शिक्षा के पहलुओं को सदृढ़ किया जा सके, ताकि विद्यार्थियों का नैतिक स्तर भी ऊपर उठ सके। युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने तथा कैसे एक राज्य के स्टूडेंट्स दूसरे प्रदेश की विकासशील बातों को आदान प्रदान कर अपना सकते है। इस विषय पर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने अपने सुझाव भी दिये। मुख्य सचिव विवेक जोशी ने इस दौरान यूनिवर्सिटी के अलग अलग जगहों जैसे ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी एरिया के बाहर का प्रांगण, वीसी ऑफिस का अवलोकन भी किया। इस बीच उन्होंने यूनिवर्सिटी कैम्पस में पौधारोपण भी किया। वहीं, रजिस्ट्रार ऑफिस का भी उन्होंने दौरा किया तथा उस दौरान के कार्यकाल को याद किया। उन्होंने अपने समय में हुए विकास कार्यों तथा यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाओं का जिक्र करते हुए उस दौर के डिपार्टमेंट और डिपार्टमेंट हेड का जिक्र भी किया। मुख्य सचिव ने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई कक्षायें भी ली, इनमें गणित विषय पढ़ाया गया था।
यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मुख्य सचिव विवेक जोशी से यूनिवर्सिटी में शुरू होने वाले मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कोर्स तथा एविएशन कोर्स जैसे पहलुओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष समय की मांग के अनुसार कई रोजगारपरक नए कोर्स शुरू किए हैं। भविष्य में जरूरत के अनुसार और भी नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। वीसी प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मुख्य सचिव को गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के जीवन परिचय से संबंधित पुस्तिका भी भेंट की। इस दौरान के प्रो. संदीप राणा, प्रो. एन.के. बिश्नोई, प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, प्रो.किशना राम बिश्नोई, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. नीरज दिलबागी, प्रो. एच.सी. गर्ग, प्रो. दलबीर सिंह, डा. प्रताप सिंह व संजय सिंह उपस्थित रहे।