उपायुक्त अनीश यादव ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

 

15 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने बुधवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी। लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में नागरिक विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए।


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर प्रदेश सरकार की अनुकरणीय पहल है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों को देखकर प्राथमिकता से टाइम बाउंड तरीके से हल किया जाए। सीवरेज की साफ सफाई या अन्य मूलभूत आवश्यकताओं जैसी शिकायतों को 24 घंटे में ठीक करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागाध्यक्ष नियमित रूप से उपस्थित रहें। स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समाधान शिविर की शिकायतों की निगरानी कर रहे हैं। समाधान शिविर न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का प्रतीक है, बल्कि आमजन और अधिकारियों के बीच संवाद का एक मजबूत माध्यम बन गए हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनता की शिकायतें प्राथमिकता से सुनी जाएं और मौके पर ही समाधान प्रदान करते हुए नागरिकों को राहत दी जाए। समाधान शिविर जनता की समस्याओं को हल करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की पहुंच को और अधिक प्रभावी बनाता है।

समाधान शिविर में उपायुक्त के समक्ष ग्राम पंचायत शिकारपुर के सरपंच रोहताश द्वारा खेतों में जलभराव होने से हुए फसल खराबे की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गांव जग्गा बाड़ा निवासी कपिल देव की स्कूल से एसएलसी दिलवाने की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर उचित समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं, प्रेम कॉलोनी हिसार नत्थू राम की बुढापा पेंशन की शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को दस्तावेज की जांच उपरांत पेंशन संबंधी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव सरसौद निवासी बलजीत सिंह एवं जगान निवासी राजेश की मनरेगा में कार्य करने पर भी हाजिरी न लगाने की शिकायत पर जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह को मामले की जांच करने उपरांत शिकायतकर्ता को लाभ देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार संजय नगर निवासी सुनील की 50 वर्षों से कब्जारत लोगों को मालिकाना हक देने की शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को मामले की आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं, गांव लाडवी निवासी कलिराम की बीज विक्रेता के खिलाफ शिकायत पर जिला बागवानी अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। देव वाटिका निवासी मनोज कुमार ने दिल्ली रोड पर कैंट के सामने पुल की दोनों तरफ बंद पड़ी लाइटों की शिकायत पर उपायुक्त ने पीडी एनएचएआई को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

समाधान शिविर में एसडीएम ज्योति मित्तल, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, नगराधीश हरिराम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/01/Government-gave-special-budget-for-conservation-and-promotion-of-cattle-Education-Minister-Mahipal-Dhanda.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad