21 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को समाधान शिविर में पहुंचे नागरिकों की समस्याओं का समाधान करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य को लेकर हर रोज समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त ने शिविर के दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालयों में आने वाले लोगों की समस्याओं का भी समाधान त्वरित आधार पर करके शिकायतकर्ता को संतुष्ट करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे हर आवेदन पर त्वरित आधार पर कार्यवाही कर नागरिकों के समक्ष आ रही समस्याओं को दुरूस्त करें। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाधान प्रकोष्ठ का गठन किया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह, नगराधीश हरिराम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, डीएसपी कमलजीत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
https://www.newsnagri.in/2025/01/Applications-for-drone-pilot-training-till-10th-February.html