एमडब्ल्यूबी ने पत्रकार विकास मलिक को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए एसोसिएशन के डिप्टी कॉर्डिनेटर

 

02 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से की ओर से एसोसिएशन के उत्तर भारत, प्रदेश और जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। एसोसिएशन की ओर से हिसार जिले के गांव उमरा के रहने वाल पत्रकार विकास मलिक को एसोसिएशन का डिप्टी कॉर्डिनेटर बनाया गया है। विकास मलिक पिछले 15 सालों से अलग अलग मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। उत्तर भारत के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन एमडब्ल्यूबी की ओर से ये जिम्मेदारी मिलने के बाद विकास मलिक ने एमडब्ल्यूबी के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी को इसके लिए धन्यवाद किया है। 

आपको बता दें कि एसोसिएशन की ओर से 11 जनवरी को करनाल की कर्ण लेक पर एक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मुख्यातिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के सोशल जस्टिस इंपावरमेंट, एससी-बीसी वेलफेयर, अंत्योदय, हॉस्पिटेलिटी और आर्किटेक्टर मंत्री कृष्ण बेदी करेंगे।  इस मौके पर 251 पत्रकारों को संस्था की ओर से मुफ्त टर्म व एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी भी वितरित की जाएगी।

https://www.newsnagri.in/2025/01/Deputy-Commissioner-instructed-the-officers-to-settle-the-complaints-of-Samadhan-Camp-on-priority-basis.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad