24 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-गणतंत्र दिवस के मद्देनजर होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि महावीर स्टेडियम में होने वाले जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश के युवा उद्यमिता, खेल व कानून राज्यमंत्री गौरव गौतम राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बरवाला में हिसार विधायक सावित्री जिंदल, हांसी में हांसी विधायक विनोद भ्याणा तथा नारनौंद में नलवा विधायक रणधीर पनिहार कार्यक्रम में शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी सहित विभिन्न टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट निकाला जाएगा। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्कूली बच्चों द्वारा पेश किए जाएंगे। महावीर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर विभिन्न कार्यों का समुचित प्रबंध करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।