14 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने जिले के किसानों से आह्वान किया है कि वे ओलावृष्टि और बारिश की वजह से नष्ट हुई फसलों का ब्यौरा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 20 जनवरी तक अवश्य दर्ज करवाएं, ताकि जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जा चुका है और यह पोर्टल 20 जनवरी तक खुला रहेगा। किसान इस संबंध में वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जो किसान स्वयं रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते वो अपने पास के सीएससी सेंटर पर जाकर भी इस संबंध में अप्लाई कर सकते है।
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिन किसानों की रबी की फसल का बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है, वे ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अवश्य पंजीकरण करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि नुकसान के आंकलन करने के लिए विशेष टीमों का गठन भी किया गया है।
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से किसान अब सीधे ही आपदा में फसलों को हुए नुकसान की जानकारी स्वयं दर्ज कर सकते हैं। यह फसल नुकसान की स्थिति में आवेदन, सत्यापन और मुआवजा प्रदान करने की प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार का ऐतिहासिक कदम है। उपायुक्त ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से मुआवजा राशि ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पर उपलब्ध करवाए गए काश्तकार के सत्यापित खाते में सीधे जमा करवाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि इस पोर्टल पर किसान समय-समय पर अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। पंजीकरण हेतु मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र या ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पंजीकरण नम्बर में से कोई एक अनिवार्य होगा।
https://www.newsnagri.in/2025/01/Central-Investigation-Lab-inaugurated-at-Agroha-Medical.html