27 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-खेलों को लेकर विशेष योजना बना रहे हैं, आने वाले दिनों में सरकार इस दिशा में विशेष योजनाएं लेकर आएगी। यह बात प्रदेश के खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, कानून और विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने हिसार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
मंत्री गौरव गौतम ने स्पोर्ट्स को लेकर किए जा रहे काम संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि खेलों को लेकर भी सरकार योजनाएं बना रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारी सरकार खिलाडिय़ों के लिए खास योजनाएं लेकर आएगी। इसके लिए पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस रहेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2004 से 2014 तक उनके द्वारा केवल 48 करोड़ रुपये इस दिशा में लगाए गए। जबकि प्रदेश में सरकार बनने के बाद 2014 से 2024 तक बीजेपी सरकार ने इस दिशा में 592 करोड़ रुपये लगाएं हैं। राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए सरकार विशेष तौर पर काम कर रही है। गांव में खेल नर्सरियां खोली गई, ताकि ग्रामीण युवाओं को बेहतर संसाधन मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा इस बात को परिभाषित करे कि खेल मतलब हरियाणा, इस बात को ध्यान में रखते हुए स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आने वाले दिनों में कई योजनाएं लागू की जाएंगी।