05 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर -काजल
हिसार -हिसार जिले के सभी 6 आरोही मॉडल विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह नरवाल की अध्यक्षता में सभी आरोही विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रवेश परीक्षा के आयोजन हेतु जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया। आरोही मॉडल विद्यालयों में दाखिले से सम्बन्धित प्रक्रिया के बारे में बताते हुए प्रदीप सिंह नरवाल ने बताया कि 21 फरवरी को सभी आरोही विद्यालयों में कक्षा छठी, सातवीं, आठवीं, नौंवी और ग्यारहवी कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी आरोही विद्यालय अग्रोहा, घिराय, भिवानी रोहिल्ला, उकलाना, खेड़ी लोहचब व गैबीपुर स्थित किसी भी विद्यालय में रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर निर्धारित तिथि को परीक्षा दे सकते हैं। इन सभी विद्यालयों में बालिकाओ के लिए निशुल्क छात्रावास की व्यवस्था है। छात्र आर्ट, कॉमर्स एवं साइंस में से किसी भी संकाय में दाखिला ले सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के परिणाम की सूची 3 मार्च को मेरिट के आधार पर विद्यालयों में जारी की जाएगी। इस बैठक में आरोही विद्यालय अग्रोहा से प्राचार्या प्रवीण बत्रा, गैबीपुर से प्राचार्या उपासना दुहन, उकलाना से प्राचार्य सुरेन्द्र, भिवानी रोहिल्ला से प्राचार्या डॉ. शीतल ग्रोवर, घिराय से प्रवक्ता डॉ. कर्मवीर एवं खेड़ी लोहचब से प्रवक्ता पूनम उपस्थित रहे।