21 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-श्री गुरु गोबिंद सिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय (एसजीटी) गुरूग्राम द्वारा आयोजित युवा महोत्सव “जेनेसिस” में शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के विद्यार्थियों ने सात पदक अपने नाम किए।
पदक लेकर कॉलेज पहुंचे विद्यार्थियों का पूर्व सांसद जनरल डीपी वत्स, महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा, प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ मोनिका जैन, ओएसडी गोपेश शर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने ज़ोर शोर से स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व सांसद जनरल डीपी वत्स ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल के युवा अनंत संभावनाओं से भरे हुए हैं और पढ़ाई के साथ साथ खेलों व अन्य प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर उन्होंने अपने अनुशासन, बेहतरीन टीम नेतृत्व और एकजुटता का परिचय दिया है इसके लिए ये सभी बधाई के पात्र हैं।
वहीं महाविधालय निदेशक डॉक्टर अलका छाबड़ा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जिस प्रकार हमारे विद्यार्थी विश्वविद्यालय में टॉप कर एकेडमिक में अपना लोहा मनवाते हैं उसी प्रकार राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी हमारे विद्यार्थी हमेशा अव्वल रहते हैं।
प्रशासनिक निदेशक डॉक्टर आशुतोष शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय से विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें हमारी सभी टीमें विजयी होकर वापस लौटी हैं जो हम सबके लिए गर्व का विषय है। डॉ आशुतोष शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
इन प्रतियोगिताओं में जीता स्वर्ण
एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम में 18-20 फ़रवरी तक आयोजित जेनेसिस युवा महोत्सव में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से सात प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया था, जिसमें मनोरोग विभाग से पीजी डॉ अभिषेक ने शतरंज में तो वहीं एमबीबीएस की छात्रा जाह्नवी सिंह ने काव्य पाठ व डिबेट में जाह्नवी व सुमित ने संयुक्तरूप से स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम चमकाया। वहीं फ़ुटबाल, बास्केटबॉल और बैडमिंटन की टीमों ने भी स्वर्ण पदक और वॉलीबॉल की टीम ने रजत पदक अपने नाम कर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया।