28 Feb 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-बिजली निगम की मैनेजमेंट द्वारा विद्युत नगर में चल रहे वेदा कैफे की गतिविधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने से विद्युत नगर निवासियों में दिन प्रतिदिन रोष बढ़ता ही जा रहा है। निवासियों ने लगातार कई दिनों से चले आ रहे प्रदर्शन की कड़ी में आज भी प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता नीरज तारा ने की व संचालन हर्षवर्धन जोशी ने किया। कॉलोनी वासियों की तरफ से नरेश नारा ने बताया की हम सब कॉलोनी वासी इसलिए लगातार कई दिनों से वेदा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि हमारे परिवार व हमारे बच्चे हमारे पुराने कल्चर को निभाए व पश्चिमी संस्कृति से दूर रहे। कालोनी में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि वेदा को अधिकारियों ने जान बूझकर तृतीय श्रेणी कर्मचारीयों के आवास के पास पार्क में बनवाया है। अगर मैनेजमेंट व अधिकारियों को इतना ही पसंद है तो अपने आवास के पास पार्क में इसे ले जाएं क्योंकि लगभग सभी कर्मचारी गावों से संबंधित है और अपनी संस्कृति में रहकर खुश हैं। वेदा की वजह से हमारे बच्चों के साथ समाज व संस्कृति पर प्रभाव पड़ेगा। इस वजह से हमें अपने व अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए इसे बंद करना चाहिए। मैनेजमेंट के इस रवैये को हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। सुभाष ने बताया कि वेदा में विद्युत नगर से बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश से कालोनी वासियों का जीना दुभर हो गया है। रामअवतार व राजेश खरड़िया ने कहा कि वेदा कैफे के मालिक ने मैनेजमेंट के साथ मिलकर अवैध कब्जा कर रखा है। अगर इस वेदा कैफे के मामले में मैनेजमैंट ने जल्द ही कोई संज्ञान नहीं लिया अथवा इसको बंद नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान नरसीदास, सतीश, राजकुमार, रमेश शर्मा, रवि सिंह, दिनेश शर्मा, मनोज, हरीश, राजेश, गौरव, नरेश, राजबीर, बीरेन्द्र, सन्नी, हरीश, राजेन्द्र, सुरेन्द्र, राहुल, देवेन्द्र, पाले राम, सत्यनारायण, नीरज तारा, मुकेश, रमेश, परमल, प्रदीप लांगयान, प्रदीप शर्मा, प्रदीप, पंकज, रवि, महेन्द्र, सतविंद्र, विकास मेहरा, सुमन, रीना, मीना, कविता, मीना, रजनीश, रामप्यारी, राजबाला, मोनिका, पूनम, कान्ता, सोनिया, सुमन, रजनी, सुनीता, सुनैना, रीतु, अनिता, सुनील, अनिल शर्मा, राकेश, बिजेन्द्र, राजेश, संदीप, सतीश, कुलदीप, सुरेन्द्र, विकास, मोहित, जयबीर, राकेश आदि सैंकड़ों कालोनी वासी मौजूद थे।