सडक़ दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन गंभीर उपायुक्त अनीश यादव ने सुरेवाला चौक पर स्पीड ब्रेकर बनाने व ढंढुर कट पर बस स्टॉप की फिजिबिलिटी जांच कर रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

 

18 Feb 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर -काजल 

हिसार-जिले के लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में मंगलवार को उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सडक़ सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अहम निर्देश जारी किए गए।  बैठक के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने जनवरी माह में हुई सडक़ दुर्घटनाओं का घटनावार विश्लेषण किया, जिनमें नागरिकों की मौत हुई है। उन्होंने संबंधित विभागों को ईडीएआर पोर्टल पर सडक़ दुर्घटनाओं से संबंधित जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रत्येक संबंधित विभाग, जैसे एनएचएआई, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपने सुझाव भी पोर्टल पर अपलोड करें।  

उपायुक्त ने बैठक में सडक़ सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई और आरटीए विभाग को समन्वय बनाकर सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समुचित प्रयास करने के निर्देश दिये।  बैठक में उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को सुरेवाला चौक पर टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए, ताकि वहां होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा, उन्होंने हिसार रोडवेज के महाप्रबंधक डॉ. मंगल सेन को ढंढूर कट पर बस स्टॉप की फिजिबिलिटी जांच व टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनानेे के लिए कहा।  उपायुक्त अनीश यादव ने बैठक में कहा कि सडक़ सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी विभागों को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तकनीकी और संरचनात्मक सुधारों के साथ-साथ जन जागरूकता भी अत्यंत आवश्यक है।  

इस बैठक में हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, बरवाला एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, रोडवेज महाप्रबंधक डॉ. मंगल सेन, जेल अधीक्षक अमित कुमार, हांसी डीएसपी रविंद्र कुमार, आरटीए संजय बिश्नोई, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन जतिन खुराना, नगर निगम से डॉ. प्रदीप हुड्डा, कृषि विभाग के उपनिदेशक राजबीर सिंह, एनएचएआई मैनेजर ललित कुश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/02/In-the-district-level-identified-crime-meeting-Deputy-Commissioner-Anish-Yadav-gave-instructions-to-speed-up-the-process-of-providing-justice-brainstormed-on-all-aspects.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad