सरस्वती संगीत महाविद्यालय एंड योग सेंटर के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम

 

19 Mar 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-नगर के मुल्तानी चौक स्थित सरस्वती संगीत महाविद्यालय एंड योग सेंटर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व झंडा फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्टेशन डायरेक्टर (आकाशवाणी) पवन कुमार व विशिष्ट अतिथि सरदार अमरजीत सिंह, प्राचार्या अविनाश कौर व संजय कायत उपस्थित रहे। सभी विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय के विद्यार्थी कलाकारों ने भी इस कार्यक्रम में अपना हुनर दिखाया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। महाविद्यालय की प्राचार्या अविनाश कोर ने बताया कि महाविद्यालय संगीत प्रेमियों को कला व संस्कृति के साथ जोड़ने के लिए सन् 1992 से प्रयासरत है। सरस्वती संगीत महाविद्यालय एंड योग सेंटर हिसार का एकमात्र ऐसा  संस्थान है जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। महाविद्यालय केवल डिग्री व डिप्लोमा ही नहीं करवाता बल्कि मंच भी उपलब्ध करवाता है जिससे विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन कर सके और उनमें आत्मविश्वास पैदा हो सके।

साथ ही सरस्वती संगीत महाविद्यालय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करवाता है। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि ने बताया कि संगीत एक ऐसी कला है जो आज की तनाव ग्रस्त जिंदगी में राहत देती है और सभी के चेहरों पर मुस्कान लाती है। हमारे विशिष्ट अतिथि सरदार अमरजीत सिंह जी ने कहा कि संगीत को सभी सुनना और गाना पसंद करते हैं पर कई बार सही मार्गदर्शन नहीं मिलता या मंच नहीं मिलता तो वह निराश व हताश हो जाते हैं। ऐसे में सरस्वती संगीत महाविद्यालय विद्यार्थियों को मंच पर गाने की सुविधा व खुला वातावरण प्रदान करवाता है। मंच सुविधा मिलने से छात्र एवं छात्राओं में आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही वह स्वयं को खुश भी रखता है। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या अविनाश कोर और निदेशक जितेंद्र बजाज ने अपने सभी प्रतिभागियों को डिग्री एवं डिप्लोमा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा शिक्षक गणों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे ही एकजुट होकर कर कार्य करते रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/03/District-Hisar-will-be-established-as-a-metropolitan-city-due-to-the-provisions-made-in-the-budget-Cabinet-Minister-Ranbir-Gangwa.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad