18 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद मनोहर लाल नांगरू ने कहा है कि मुख्यमन्त्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के लिए जन कल्याणकारी बजट पेश किया है। इस चहुंमुखी विकासीय बजट में महिलाओं, खिलाङिय़ों व छात्रों के हितों के साथ-साथ प्रत्येक वर्ग के आम जन के विकास का ध्यान रखा गया है। हरियाणा के निवासियों का उज्जवल भविष्य बनाने के उद्देश्य से एक विभाग ङिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर बनाया जाना युवाओं के विकास के लिए और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत मिशन की ओर एक मील का पत्थर साबित होगा।