20 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव जितेन्द्र बूरा ने बताया कि 22 व 23 मार्च को हिसार की जाट धर्मशाला में आयोजित होने वाले वाले डीवाईएफआई के 16वें राज्य सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बूरा आज दोपहर सूबेसिंह स्मारक भवन, जवाहर नगर में आयोजित प्रैस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व हुई सभा की बैठक की अध्यक्षता सम्मेलन स्वागत समिति के अध्यक्ष व नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष पकंज बगला ने की। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला सचिव जितेन्द्र व राज्य उपप्रधान मुकेश दुर्जनपुर ने कहा कि राज्य सम्मेलन में युवाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बेहतर खेल सुविधाओं एवं युवाओं में बढ़ते नशे के खिलाफ जैसे मुद्दों को उठाया जायेगा जिसमें राज्यभर से सैंकड़ों प्रतिनिधि अपनी भागीदारी करेंगे। इसके अलावा तीन साल के दौरान हुई गतिविधियां व किए हुए कार्यों की रिपोर्ट पेश की जाएगी जिसमें मेंबरशिप के आधार पर चुने गए डेलिगेट ही बहस में हिस्सा ले सकेंगे।
इसी कड़ी में युवा सम्मेलन के अवसर पर 22 मार्च को खुले अधिवेशन का आयोजन भी किया जाएगा जिसको सम्बोधित करने के लिए डीवाईएफआई के आल इंडिया अध्यक्ष ए.ए. रहीम एवं राज्यसभा सांसद तथा डीवाईएफआई के जनरल सैके्रटरी हिमाघ्नराज भट्टाचार्य मुख्य वक्ता होंगे। प्रैस वार्ता के दौरान मुकेश दुर्जनपुर ने कहा कि आज पूरे प्रदेश का युवा बेरोजगारी की चपेट में है। हरियाणा में सबसे अधिक बेरोजगारी होने के बावजूद भी सरकार के द्वारा विधानसभा में कोई चर्चा नहीं होती है। केंद्र सरकार युवाओं के देश में उसकी उर्जा को सही दिशा में लगाने की बजाए एक साजिश के तहत नशे की तरफ धकेल रही है, ताकि वो होश में रहकर शिक्षा रोजगार की बात न कर सके। हरियाणा में खेलों का बजट घटाया गया है जबकि ओलिंपिक में सबसे ज्यादा मेडल्स हरियाणा के युवाओं ने हासिल किए। दूसरी तरफ खेती के बर्बाद किया जा रहा है जबकि हरियाणा में ग्रामीण जनजीवन खेती पर टिका हुआ है। बसों की समस्याओं को लेकर विद्यार्थी समुदाय में काफी रोष है। हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद किया जा रहा है। समाज के अंदर जो बुराईयां है उसको बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही खत्म किया जा सकता है। इन मुद्दों को लेकर भारत का जनवादी नौजवान सभा राज्य सम्मेलन के अवसर पर चर्चा करते हुए युवा आन्दोलन का निर्माण करेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पकंज बगला, जिला कोषाध्यक्ष अशोक बूरा, सुखदेव, सागर, छात्र नेता भूपेश सोनी, निखिल राजली आदि भी उपस्थित रहे।