06 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-नगराधीश हरिराम ने बताया कि जिला प्रशासन चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर रहा है। इसी कड़ी में नगर निकाय चुनाव 2025 मतगणना की तैयारियों के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया 6 मार्च को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित वीसी हॉल में होगी।
उन्होंने कहा कि मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया करते हुए कर्मचारियों की ड्यूटियां सुनिश्चित कर दी गई हैं।
इसी कड़ी में 6 मार्च को होने वाली द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में काउंटिंग से संबंधित कर्मचारियों की पार्टियां इत्यादि बनाई जाएगी, कि किस पार्टी में कौन से कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी। नगराधीश हरिराम ने कहा कि द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के संबंध में हिसार नगर निगम तथा नारनौंद नगर पालिका के रिटर्निंग अधिकारियों के साथ साथ-साथ सभी सहायक चुनाव अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं।