ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास में लाएगी तीन गुणा तेजी : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

 

01 Mar 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-निकाय चुनाव के परिणाम हरियाणा में विकास की नई गाथा लिखेंगे, भाजपा सरकार ने चुनावी समर में जो वादे किए थे, उनमें अधिकांश को पूरा कर दिया है। ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास में तीन गुणा तेजी से काम करेगी। यह बात जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहीं।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा चुनावी प्रचार के अंतिम दौर में दयानंद सुथार के निवास स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान जांगड़ा समाज के लोगों ने भागीदारी दिखाते हुए बीजेपी मेयर प्रत्याशी प्रवीण पोपली, वार्ड 18 के पार्षद प्रत्याशी गुलाब, वार्ड 19 से प्रत्याशी पिंकी शर्मा को समर्थन देने की बात कही। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा के चहुंमुखी विकास को लेकर लगातार काम कर रही है। सरकार उन सब काम पर फोकस किये हुए है जो लंबित है। इसके साथ ही बीजेपी ने संकल्प पत्र में अपनी सारी योजनाएं जनता के सामने रख दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की महिलाओं के लिए खास योजना लागू की जाएगी, इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार को लेकर काम पहले से ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया है। बिना पर्ची खर्ची प्रदेश में 25 हजार नौकरियां केवल भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही दी गईं। सरकार ने बिचौलियों को खत्म करने का काम किया पट्टेदारों को मालिकाना हक देने, पंचायती भूमि पर मकान का मालिकाना हक देने काम भाजपा सरकार ने ही किया है। किसानों के हितों के लिए सरकार ने 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा। शहरी आवास योजना के तहत 30 गज के प्लॉट और ग्रामीण आवास योजना के तहत 100 गज के प्लॉट दिये जाएंगे। इसके साथ ही हिसार के विकास में पहले से भी ज्यादा तेजी लाई जाएगी। ट्रिपल इंजन की सरकार विकास की नई गाथा लिखेगी।

 उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में हर जगह भाजपा के पक्ष में आवाज है। जनता ने मूड बना लिया है कि दो मार्च को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई जाएगी। हिसार में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर तीन गुना तेज गति से विकास कार्य कराए जाएंगे। पेयजल, बिजली, सफाई और अन्य किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। इस दौरान पूर्व आईजी दलबीर भारती, पूर्व चैयरमेन सतबीर वर्मा,जांगड़ा समाज जिला हिसार प्रधान उदय सिंह जांगड़ा,पूर्व प्रधान रामतीर्थ सुथार, नलवा ब्लॉक प्रधान दयानंद डॉक्टर कुलवंत जांगड़ा, सुखबीर कैमरी, सुरेंद्र जांगड़ा, अमीलाल जांगड़ा, कृष्ण सुथार, दयानंद सुथार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।  

https://www.newsnagri.in/2025/03/As-per-the-guidelines-of-the-Election-Commission-Jyoti-Verma-is-not-eligible-to-contest-elections-under-Backward-Class-A-category-Advocate-Lal-Bahadur-Khowal.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad