12 May 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-पीने के लिए व खेतों में सिंचाई के लिए महीने में दो सप्ताह पानी, बिजली टावरों के लिए मार्केट रेट का चार गुणा भाव, खेतों में जल भराव का स्थाई समाधान, खरीफ 2022 का मंजूरशुदा मुआवजा व किसानों की अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी आदमपुर 14 मई को अनाज मंडी, मार्केट कमेटी कार्यालय पर इकट्ठे होकर किसान रोष मार्च करते हुए तहसीलदार कार्यालय पहुचेंगे। तहसीलदार के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे।
प्रेस के नाम जारी संयुक्त ब्यान में अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी आदमपुर के प्रधान अनिल बैन्दा, सचिव कपूर सिंह बगला व कोषाध्यक्ष मांगेराम गोदारा ने कहा कि हरियाणा सरकार को किसानों को फसल बुवाई के लिए महीने में 2 सप्ताह पानी देना चाहिए। एक तरफ इंसानों और पशुओं के लिए पीने के लिए पानी की भारी समस्या बनी हुई है, वहीं खरीफ फसल की बुवाई नाम मात्र हुई है। किसान नेताओं ने आगे कहा कि सरकार किसानों के खेतों में बिजली के टावर लगा रही है, जिसके लिए सरकार किसानों को नाममात्र का मुआवजा दे रही है जबकि किसान मार्केट रेट का चार गुणा भाव मांग रहे हैं। इसी तरह तहसील के 12 गांव में जल भराव से हर वर्ष खरीफ की फसल तबाह हो जाती है, जल भराव का स्थाई समाधान की किया जाए। खरीफ 2022 का मंजूरशुदा मुआवजा तुरंत किसानों के खातों में डाला जाए व अन्य 15 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान सभा रोष मार्च करते हुए तहसीलदार के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगी।