01 May 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-कर्म कल्याणी संगठन ने अक्षय तृतीया के अवसर पर संगठन की सदस्य स्नेहा आर्य के नए प्रतिष्ठान झुमका जंक्शन (सेक्टर 14, हिसार) में शिरकत की और सभी सदस्यों ने उनको शुभकामनाएं दी। संगठन की प्रधान मौसमी कर ने अक्षय तृतीया पर्व के महत्व बारे बताया और हाल में हुए जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, घटना में मारे गए निर्दोषों को श्रद्धांजलि दी गई और पीडि़त परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की गई। इस दौरान कर्म कल्याणी संगठन की सदस्य कोमल राठौर, सीमा भुटानी, मीनाक्षी, गीतू, नीटा नागपाल, सविता, ललिता, उर्मिल, अमिता मोर, प्रीति, प्रतिभा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
https://www.newsnagri.in/2025/05/Labor-Day-Celebration-at-St-Xavier-s-School.html