पाकिस्तान के खिलाफ सांप्रदायिक एकता दिखाकर एकजुट हुए देशवासी : एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल

 

10May 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के सफाए के लिए सेना द्वारा की जा रही कार्रवाई को हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने वर्तमान परिस्थितियों में जरूरी बताया है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि आतंकवादियों को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हर नापाक इरादे को नाकाम करने में सेना के साथ-साथ देशवासी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। देशवासियों ने सांप्रदायिक एकता दिखाकर पाकिस्तान के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया है।

  एडवोकेट खोवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां धर्म के नाम पर राजनीति करती आई है, वहीं देशवासियों ने धर्म की पहचान को छोडक़र भारत की पहचान को आगे किया है। इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ हिन्दू, मुस्लिम व सिख सहित तमाम धर्मों के अनुयायी एकजुट हैं। यह एकजुटता व सांप्रदायिक एकता सेना में नया उत्साह भरने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वोट बटोरने के लिए भाजपा ने जनता को बांटने का काम किया है लेकिन हर देशवासी अपने वतन के प्रति वफादारी जताते हुए एकजुटता का संदेश दे रहा है। हर देशवासी की यही इच्छा है कि पाकिस्तान प्रायोजित पहलगाम घटनाक्रम सहित हर आतंकी घटना का सबक सिखाया जाए।

 खोवाल ने कहा कि पाकिस्तान हिंदू-मुस्लिम और हिंदू-सिख को आपस में लड़वाने और अराजकता फैलाने के लिए हर पैंतरा इस्तेमाल कर रहा है लेकिन सौहार्द व समरसता अपनाते हुए हर देशवासी एक-दूसरे के प्रति अपनापन बनाए हुए है। हिंदू, मुस्लिम व सिख ने एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ने का जो आह्वान किया है, वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भ्रामक सूचनाएं प्रेषित करके द्वेष फैलाने की हर तरह कोशिश को नाकाम करने वाला हर देशवासी प्रशंसा का पात्र है। यही देश की असली ताकत है और इसी के बूते ही देश आगे बढ़ सकता है। पाकिस्तान चाहे कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन एकजुटता की इस दीवार को वह भेद नहीं सकता है।  

https://www.newsnagri.in/2025/05/Aggarwal-brothers-congratulated-the-newly-appointed-Hisar-Divisional-Commissioner-Ashok-Garg.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad