11 JULY 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-शिव सेवक मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमरनाथ बाबा का 14वां विशाल भंडारा पंथा चौक, श्रीनगर जम्मू कश्मीर में 3 जुलाई से सुचारु रुप से चल रहा है। हिसार व भिवानी के दर्जनों सेवादार अमरनाथ यात्रियों की सेवा में 24 घंटे लगे हुए हैं। मंडल के प्रधान डॉ. महिपाल मुंजाल व सेवादार जगदीश रहेजा ने बताया कि भंडारे में रोजाना लगभग ढाई हजार श्रद्धालु भोजन ग्रहण कर रहे हैं।
याद रहे पंजाबी भवन, सेक्टर 14 से खाद्य सामग्री से भरे तीन ट्रकों सहित चार वाहनों को अमरनाथ के लिए रवाना किया गया था। मंडल के सेवादार शालू नागपाल ने बताया कि भंडारे में विभिन्न तरह की सब्जियां, स्नेक्स, चाय, दूध, पानी, मिष्ठान के अलावा यात्रियों के आराम करने की पूरी सुविधा तथा चिकित्सा सेवा भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि भंडारे में रोजाना शुद्ध सात्विक तथा विभिन्न तरह के पकवान यात्रियों की सेवा में परोसे जा रहे हैं। दिन भर डीजे पर चलते शिव भजनों पर पुरुष हो या महिला, खूब झूम-झूम कर बाबा शिव के जयकारे लगा रहे हैं। अमरनाथ यात्रियों के लिए 24 घंटे चलने वाला यह भंडारा 9 अगस्त तक चलेगा। राशन सामग्री से भरे और ट्रक अगले कुछ दिनों में भंडारा स्थल पर भेजे जाएंगे।
https://www.newsnagri.in/2025/07/BJP-is-giving-full-respect-to-OBCs-Birbal-Swami.html