08 July 2025
न्यूज़ नगरी
रेपोटर-काजल
हिसार-जिले में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त अनीश यादव ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे जनता से प्राप्त शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें, ताकि आमजन को सरकारी सेवाओं का लाभ समय पर मिल सके। शिविर का आयोजन लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी एक ही छत के नीचे आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करते हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और प्रत्येक शिकायतकर्ता को संतोषजनक जवाब दिया जाए। जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से इस कार्य को अंजाम दे रहा है ताकि नागरिकों का प्रशासन पर भरोसा और मजबूत हो। शिविर में गांव सीसवाल के सरपंच द्वारा विकास कार्यों में गबन की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को मामले की जांच कर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव बडाला निवासी ओमप्रकाश ने सड़क मरम्मत करवाने की मांग पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौका मुआयना कर आगामी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार एक अन्य शिकायत में गांव खरकडा निवासी राकेश ने मोगा तोड़ने के कारण नाली का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में जाने संबंधी शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने सिंचाई विभाग के एसई को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, नगराधीश हरिराम, नगर निगम के एएमसी प्रदीप कुमार, खंड शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।