08 July 2025
न्यूज़ नगरी
रेपोटर-काजल
हिसार-लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में एक पेड़ मां के नाम 2.0 पौधारोपण अभियान के क्रियान्वयन को लेकर जिला पौधारोपण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा द्वारा की गई, जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि मानसून सीजन प्रारंभ हो चुका है, ऐसे में अधिक से अधिक पौधारोपण कर अभियान को सफल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों, पंचायतों और कार्यालय परिसरों में खाली पड़ी भूमि पर पौधारोपण किया जाए और पौधों के बचाव एवं देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी पौधारोपण हेतु प्रेरित करें तथा विद्यार्थियों को भी पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से इस मुहिम से जोड़ा जाए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि वे पौधारोपण की फोटोग्राफ्स मेरीलाइफपोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें
बैठक में बरवाला एसडीएम डॉ वेद प्रकाश बेनीवाल, जिला वन अधिकारी एवं समिति के सदस्य सचिव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।