08 July 2025
न्यूज़ नगरी
रेपोटर-काजल
हिसार-लघु सचिवालय परिसर स्थित वीसी हॉल में चिन्हित अपराध मामलों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने संबंधित न्यायवादी, पुलिस विभाग तथा अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि चिन्हित अपराधों की सुनवाई में तेजी लाई जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके और दोषियों को समय पर दंडित किया जा सके। उपायुक्त अनीश यादव ने न्यायवादियों को निर्देशित किया कि चिन्हित अपराध मामलों की अग्रिम तैयारी सुनिश्चित की जाए ताकि अदालत में मजबूती से पक्ष रखा जा सके। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के समक्ष ठोस साक्ष्य और कानूनी तर्कों के साथ प्रस्तुत होकर इन मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि चिन्हित अपराधों की मासिक समीक्षा में संबंधित विभागों को नियमित फॉलोअप और कार्यान्वयन पर विशेष ध्यान देना होगा।
बैठक में बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, नगराधीश हरिराम सहित जिला न्यायवादी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।