26 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय, हिसार के व्यक्तित्व विकास एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा आई.ई.सी.एस सेंटर, हिसार के सहयोग से युवाओं के लिए उद्यमिता के अवसर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। उप प्राचार्य अंजू चौधरी ने मुख्यातिथि और मुख्य वक्ता का स्वागत किया और विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ उद्यमिता अपनाने का मूल मंत्र दिया। प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ. सतीश वर्मा ने बताया कि आज की कार्यशाला उद्यमिता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यार्थियों में उद्यमिता के आधारभूत भाव को समझने के लिए आयोजित की गई है। मुख्य अतिथि पीयूष जैन अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि 32 साल पहले उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर अपना निजी व्यवसाय शुरू किया और हिसार में प्रथम कंप्यूटर सेंटर की शुरुआत की। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में जोख़िम लेकर व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता आशीष भट्टाचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि उद्यमशील व्यक्ति ही 24 घंटे की सीमा को ख़त्म कर सकता हैं । उद्यमशील व्यक्ति ही जोखिम लेना जानता हैं और अपनी छोटी छोटी हार को भी जीत में बदल सकता है। अंत में एक शेयर के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया “रुक जाना नहीं तू कभी हार के ,काँटों पे चल के साये मिलेंगे बाहर के।" डॉ. भावना ने सफल मंच संचालन करते हुए डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम का सुंदर उद्धरण प्रस्तुत किया कि सपने वो नहीं जो तुम सोते हुए देखते हो, सपने वो है जो तुम्हें सोने नहीं देते। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र सेवदा, डॉ राजीव वर्मा, डॉ राजपाल, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ सोनू, डॉ सरित, डॉ सविता, डॉ पुष्पा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।