15 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-डीएवी पब्लिक स्कूल, कैमरी रोड में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही-हांडी आनंदोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नीरू, कुमुद हसीजा व तारा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। आनंद और मस्ती से भरे इस उत्सव में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के साथ-साथ उनकी माताओं ने भी बढ़ चढक़र भाग लिया। इस कार्यक्रम में मातृ शक्ति की झलक दिखाई दी। सभी माताओं ने अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी। माताओं और बच्चों के युगल अभिनय ने खूब तालियां बटोरी। विद्यालय के विभिन्न विद्यार्थियों ने समूह नृत्य, एकल नृत्य, राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस, श्रीकृष्णा प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में नीरू ने माताओं को सकारात्मक पालन पोषण हेतु महत्वपूर्ण तथ्य समझाएं।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र दही-हांडी रही। कक्षा छठी से दसवीं तक के छात्रों ने प्राचीन परंपरा को निभाते हुए दही-हांडी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। संपूर्ण वातावरण राधा कृष्ण के भक्तिमय गीतों से गूंज उठा। विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता मल्होत्रा ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित अतिथियों को दही-हांडी आनंदोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को धर्म एवं मर्यादा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने भागवत गीता का वर्णन करते हुए बच्चों को निष्काम भाव से कर्म करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण से हुआ।