कानूनगो व पटवारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


 06 AUG 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-उपायुक्त अनीश यादव के दिशा निर्देशानुसार हिसार स्थित हिपा के डिवीजनल ट्रेनिंग सेंटर में ऑनलाइन सेवाओं को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले से राजस्व विभाग के कानूनगो एवं पटवारियों ने भाग लिया और प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण के लिए हिपा से पहुंचे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शिव प्रसाद शर्मा ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना रहा। उन्होंने कर्मचारियों को विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं और संबंधित पोर्टल्स के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार समय-समय पर आमजन के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाती है और इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य लाभ को सीधे जरूरतमंद तक पहुंचाना होता है। उन्होंने सरल पोर्टल, सीएम विंडो, राइट टू सर्विस एक्ट, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, क्षतिपूर्ति पोर्टल, पीजीआरएस, सीपीग्राम आदि कई ऑनलाइन पोर्टलों की जानकारी दी। आईएएस अधिकारी शिव प्रसाद शर्मा ने बताया कि इन पोर्टलों के माध्यम से नागरिक घर बैठे योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी ग्रीवेंस दर्ज कर सकते हैं।

प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद कानूनगो व पटवारियों से कहा कि उनका कार्य सीधे तौर पर आमजन से जुड़ा हुआ है, इसलिए वे नागरिकों को इन पोर्टल के बारे में जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक नागरिक योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जरूरतमंद लोगों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में सहायता करना  कर्मचारियों की जिम्मेदारी है।

https://www.newsnagri.in/2025/08/Ayushman-Bharat-State-government-released-the-budget-payment-to-hospitals-started-so-far-Rs-2-900-crore-has-been-paid-to-the-listed-hospitals.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad