30 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) हिसार में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान की सभी छात्राओं व स्टाफ ने संस्थान परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रमों के दौरान सभी छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग की गई तथा 75 छात्राओं को मैसर्ज स्लीपी थ्रेड्स इंडस्ट्री हिसार का भ्रमण भी करवाया गया। इस औद्योगिक भ्रमण से छात्राओं को प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त हुआ और रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं को सामाजिक दायित्व, स्वच्छता के महत्व और औद्योगिक क्षेत्रों से जोडक़र उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है।