21 Feb 2022
न्यूज़ नगरी डेस्क -
हिसार-आगंनबाडी कर्मीयों की ताला बंद हड़ताल 8 दिसंबर से लगातार चल रही है 14 फरवरी से लगातार करनाल में पड़ाव जारी है मुख्यमंत्री के सिटी में नहीं ले रहे हैं शुद्ध हरियाणा सरकार आज अग्रोहा में आंगनवाड़ी हेल्पर ने इकट्ठे होकर हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इसके आज के धरने की अध्यक्षता सरोज संचालन सीमा ने किया। आंगनवाड़ी नेता सरोज ने बोलते हुए कहा कि आगंनबाडी कर्मीयों की हड़ताल चलते हुए दो महीने से ज्यादा समय हो गया सरकार हठधर्मी को छोड़कर सरकार जल्द आंगनबाड़ी की मांगों के समाधान करे नही तो आगामी और कोई बड़े कदम उठाने पर मजबूर कर रही है हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार ने बजट में आई.सी.डी.एस. के लिए बजट में कोई बढौतरी नही की गई व पूंजीपतियों को टैक्सों में छुट दी गई हैं जबकि आम जनता के हिस्से कुछ नही दिया गया है। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार किए गए समझौते से पिछे हट रही है। आंगनवाड़ी ब्लॉक नेता सीमा ने कहा 2018 में किए गए वायदे को पूरा नही किया जा रहा हैं। पिछले 4 साल से केंद्र सरकार से यह पैसा हरियाणा सरकार ले रही है उसे वर्करों व हैल्परों को क्यों नहीं दे रही। राज्य के मुख्यमंत्री ने स्वयं 6 मार्च 2018 को विधानसभा में घोषणा की थी कि वर्करों को राज्य सरकार की आऊटसोर्स पॉलिसी में ठेका कर्मचारी की अर्धकुशल-अकुशल की श्रेणी की मान्यता देकर उनके बराबर मानदेय मिलेगा व इसे महंगाई भत्ता के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 10 साल की सेवा से अधिक पर अर्धकुशल का मानदेय तय हुआ था और इससे कम सेवा पर अकुशल का मानदेय। यही नहीं सरकार ने दो किस्त महंगाई भते की भी 2019 में जोेड़ी थी। दो साल से प्रत्येक वर्कर के हिसाब से 8000 रूपये केन्द्र सरकार से राज्य सरकार मोबाईल खरीदने के लिए लेकर बैठी है। यह राशि 20 करोड़ 8 लाख रूपये बनती है। सरकार मोबाईल नहीं दे रही और वर्करों से आनलाईन काम का दबाव बना रही है। सरकार को इस बारे जवाब देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्वंय 29 दिसंबर 2021 को यूनियनों के साथ बातचीत में वायदा किया था कि आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों को आशा वर्कर्स की तर्ज पर 3 लाख रूपये एक्सग्रेशिया दिया जाएगा, जो नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार आन्दोलन को खत्म करने के लिए वर्करों व हैल्परों कोे सेवा से बर्खास्त कर रही है, मुकदमें दर्ज कर रही है। कोविड की डयूटी के दौरान किए गए काम के 1000 रूपये एकमुश्त राशि जारी करने और जो रिटायरमैंट लाभ 1 लाख व 50 हजार की घोषणा की है। समय रहते अगर ध्यान नहीं दिया तो आगामी आंदोलन के लिए दूसरे संगठनों से करेंगे अपील समर्थन की जल्दी हो सकती है कोई बड़े आंदोलन की तैयारी।