23 Feb 2022
न्यूज़ नगरी डेस्क
हिसार-पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह,आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने बालसमन्द -बांडॉहेड़ी रोड से एक मोटरसाइकिल सवार को 10 ग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गस्त के दौरान बालसमन्द - बांडॉहेड़ी रोड से पुलिस टीम को देख असहज हो भागने को कोशिश कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार को शक के आधार पर काबू कर नाम पता पूछा।पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गांव बालसमन्द निवासी विजेंदर बताया। नियमनुसार प्रधानाचार्य GSSS माजरा, हिसार की मौजूदगी में तलाशी लेने पर विजेंदर के कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर पुलिस ने आऱोपी विजेंदर के खिलाफ थाना सदर हिसार में NDPS एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आऱोपी से पूछताछ जारी है। आऱोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।