मौसम पूर्वानुमान:- हरियाणा राज्य के उत्तर पश्चिम व दक्षिण क्षेत्रों में 25 फरवरी रात्रि व 26 फरवरी को हवायों व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना

 


23 Feb 2022 

कमल/न्यूज़ नगरी 

हिसार-कृषि मौसम विज्ञान विभाग,चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अनुसार पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा राज्य में 22 फरवरी को ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई व तेज हवाएं चली तथा उत्तरी हरियाणा में कहीं कहीं बूंदाबांदी व हल्की बारिश दर्ज हुई। आगे भी पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव लगातार राज्य में देखने को मिल सकते है । एक और पश्चिमीविक्षोभ जो 25 फरवरी को आने की संभावना है जिसके आंशिक प्रभाव से पंजाब के ऊपर बनने वाले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से हरियाणा राज्य के उत्तर पश्चिम व  दक्षिण क्षेत्रों में 25 फरवरी रात्रि व 26 फरवरी को हवायों  व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। तथा इसके बाद एक और पाश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव 28 फरवरी के बाद भी राज्य में संभावित है। इस दौरान इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से दिन के तापमान में हल्की गिरावट परन्तु रात्रि तापमान सामान्य के आसपास ही बने रहने की संभावना है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad