15 Feb 2022
न्यूज़ नगरी डेस्क
हिसार-जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने बगला रोड हिसार से एक व्यक्ति को 9 ग्राम 62 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सूचना के आधार पर बगला रोड नजदीक कृभको बीज गोदाम हिसार से एक मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार किया। नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल सवार ने अपना नाम गांव पीरावाली निवासी सोनू बताया। नियमनुसार प्रधानाचार्य जी.एस.एस.एस. माजरा की मौजूदगी में तलाशी लेने पर सोनू से एक प्लास्टिक की थैली से 9 ग्राम 62 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा और मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर सोनू के खिलाफ थाना सदर हिसार में NDPS एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सोनू ने बताया कि मैंने यह हेरोइन/चिट्टा मेरे ही गांव के एक व्यक्ति से लिया है।अभियोग में जांच जारी है।आऱोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।