हिसार के आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नाेई वाट‍्सएप पर कॉल करके विदेशी मोबाइल नंबर से मांगी दो करोड़ की फिरौती

 

15 Feb 2022

न्यूज़ नगरी 

हिसार के आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नाेई वाट‍्सएप पर कॉल करके विदेशी मोबाइल नंबर से मांगी दो करोड़ की फिरौती मांगी गई है। मैसेज करने वाले ने कुलदीप बिश्नोई को तीन बार व्हाट्सएप कॉल भी की है। धमकी देने वाले ने मैसेज भेजा है कि पैसे नहीं दिए तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने इस बारे में आदमपुर थाना पुलिस को शिकायत दी है।

पुलिस को दी शिकायत में विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि मैं किसी काम के लिए अपने घर मकान न. 135 गोल्फ लिंकस लौधी रोङ नजदीक खान मार्केट नई दिल्ली मौजूद थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे उनके वाट‍्सएप पर कॉल करके विदेशी मोबाइल नंबर + 48 699530112 से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। उनके मोबाइल पर + 30421092378 नम्बर से बार-बार वाट‍्सएप पर फोन आ रहे हैं और + 48 699530112 नंबर से बार-बार मैसेज आ रहे हैं। विधायक ने बताया कि वाट‍्सएप पर मैसेज करके फिरौती की राशि समय पर ना दिए जाने पर उनको और परिवार काे जान से मारने की धमकी दी गई है। मोबाइल नंबर +48699530 112 की जांच की जाए तथा दोषी का पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करके उनके परिवार व जान माल की सुरक्षा दी जाने के लिया कहा गया है ।

आपको बता दे कि इस घटना से पहले भी 5 मार्च 2015 को कुलदीप बिश्नोई को धमकी दी जा चुकी है। जब कुलदीप बिश्नोई ने अपनी हरियाणा जनहित कांग्रेस बनाई हुई थी तब भी उनके बेटे भव्य बिश्नोई के नाम भेजे गए पत्र में दस करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। पैसे नहीं देने पर भव्य बिश्नोई को जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेकिन अभी तक पुलिस ने पिछले मामले को भी  ट्रेस नहीं कर पाई थी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad