सरकार को अग्रोहा के विकास व युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए अग्रोहा में आईटीआई बनानी चाहिए - बजरंग गर्ग


 16 Feb 2022 

कमल/न्यूज़ नगरी 

हिसार - अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य भजन संध्या, छप्पन भोग व भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने की और इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने परिवार सहित भाग लिया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में अग्रोहा की अपनी अलग पहचान है, जिस के विकास के लिए वैश्य समाज रात-दिन प्रयास कर रहा है। केंद्र व हरियाणा सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए ताकि यहां पर ओर ज्यादा विकास कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले वर्ष अग्रोहा में आईटीआई बनाने की घोषणा की थी और आईटीआई बनाने के लिए अग्रोहा की पंचायत ने 6 एकड़ जमीन हरियाणा सरकार को दी थी मगर अफसोस से कहना पड़ रहा है कि सरकार की घोषणा के बावजूद भी आज तक अग्रोहा में आईटीआई नहीं बनी है। सरकार को अग्रोहा के विकास व युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए अग्रोहा में आईटीआई बनानी चाहिए ताकि युवक-युवती आईटीआई में प्रशिक्षण लेकर अपने पैरों पर खड़े हो सके। इससे काफी हद तक बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर प्रदेश की तरक्की में सबसे बड़ा योगदान युवाओं का होता है। युवा देश व प्रदेश का भविष्य है।


बजरंग गर्ग ने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से अग्रोहा धाम का सौंदर्यकरण करवाया गया है। इस पर लगभग 2.5 करोड रुपए की लागत से कुलदेवी माता लक्ष्मी जी मंदिर की तीनों गुम्बजों, लक्ष्मी माता जी, महाराजा अग्रसेन जी व सरस्वती माता जी के मंदिर का सौंदर्यकरण करवाया गया है। माता लक्ष्मी जी के मंदिर में जो भी भक्त माता के दर्शन के लिए आता है माता लक्ष्मी जी उसकी हर मनोकामना पूरी करती है और उसके परिवार पर माता लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है। इस अवसर पर मोहन तनेजा की टीम ने मधुर भजनों की बौछार करके भक्तों के मन मोह लिया और भक्त जन झूमने पर मजबूर हो गए। इस मौके पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय महासचिव चुडिया राम गोयल, महिला समिति प्रधान रिम्मी गुप्ता, रिऋी बुडाकियां, दीपक अग्रवाल, सुभाष गोयल, धर्मपाल गुप्ता, नरेश बंसल, श्रीमति उमा बंसल, हरीष अग्रवाल, अनिल बंसल, श्रीलाल बंसल, गौरव बंसल, संजू बंसल, आनन्द मित्तल, अशोक कुमार आदि प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad