संत शिरोमणी गुरू रविदास जयंती पर लगाया रक्तदान शिविर, शिविर में 45 युवाओं ने किया रक्तदान


 16 Feb 2022 

अनिल यादव/न्यूज़ नगरी 

भिवानी- संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्व पर गांव चांग के संत शिरोमणी गुरू रविदास मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । तथा इस दौरान निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। रक्त दान शिविर में 45 युवाओं ने रक्तदान किया तथा स्वास्थ्य जांच शिविर में सैंकडों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मंगलानंद महाराज, युवा अंबेदकर क्लब के प्रधान बनी सिहं रंगा व जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश बिब्बा ने रिबन काट कर किया। इस अवसर पर मंगलानंद महाराज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन जीते समय रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान तो जरूरी है। उन्होंने  कहा कि युवाओं में सेवा भाव की भावना से ही समाज और राष्ट्र का भला हो सकता है। युवाओं को स्वयं रक्तदान के लिए जागरूक होने के साथ साथ समाज को भी जागरूक करने के लिए आगे आना होगा।  उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे रक्तदान शिविरों में बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश बिब्बा ने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इससे बडी मानव सेवा कोई नहीं है। जिससे किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, गर्भवति महिला, डेंगू से ग्रस्त रोगी की जरूरत पडने पर उसका जीवन बचाया जा सकता है। इस मौके पर रक्तवीर राजेश डुडेजा व युवा अंबेदकर क्लब के प्रधान बनी सिहं रंगा ने लोंगो से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है,रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती । लोगों को बढ चढ कर रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी जरुरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकें।निशुंल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का कार्य चुघ अस्पताल की टीम ने किया। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस इस अवसर पर अंबेदकर क्लब की टीम सहित ग्रामीणों ने पूर्ण सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad