आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों को किये वायदे को निभाए मुख्यमंत्री : जयहिंद




 08 Feb 2022

न्यूज़ नगरी डेस्क

रोहतक-पिछले दो महीने से पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्पर अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन कर रही है | मंगलवार को नवीन जयहिंद रोहतक के मानसरोवर पार्क में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्पर को समर्थन देने पहुंचे | नवीन जयहिंद ने अपने भाषण में कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्पर तो कोई मांग कर ही नहीं रही है | ये तो सिर्फ सरकार द्वारा ही की गई घोषणाओं को लागू करवाने की बात कह रही है | प्रदेश सरकार जहाँ महिला सशक्तिकरण का नारा दे रही है तो वही प्रदेश की महिलाये पिछले दो महीने से कड़कती ठण्ड में अपने घर –परिवार को छोड़ कर सरकार द्वारा किये वायदे को याद दिलाने के लिए धरने पर बैठी है | सरकार के लिए यह शर्म की बात है कि प्रदेश की महिलाओं को यूँ सडकों पर उतरना पड़ रहा है | जब प्रधानमंत्री व् मुख्यमंत्री ने स्वम् घोषणापत्र की है और अब वो खुद ही इससे लागू नही कर रहे है तो इससे ज्यादा निरकुंश सरकार नहीं हो सकती है | आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्पर जनता की सेवा का काम करती है तो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना सरकार का कर्तव्य बनता है | सरकार दुर्घटना होने पर इनके इलाज का भार उठाये व् आर्थिक सुरक्षा प्रदान करें | जयहिंद ने कहा कि डिजिटल भारत के नारे लगाने वाली व् करोड़ो रूपये विज्ञापन पर खर्च करने वाली सरकार जब आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्पर को मोबाइल नहीं दिला सकती तो इस ढकोसले को बंद करें | जयहिंद ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों का सीधे तौर पर शोषण कर रही है | किसान भी एक साल तक धरने पर रहे थे, ऐसे ही आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों को एक साल तक धरने पर बैठना होगा तभी धृतराष्ट्र सरकार को आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों का दर्द दिखाई देगा | जयहिंद ने कहा कि पूरे हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों को हर रोज मुख्यमंत्री , सांसद  व् विधायकों के घर पर हर रोज गोबर पहुँचाना होगा व् जहाँ भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो दो – दो गोस्से जरुर देकर आये | जयहिंद ने  कहा कि वे आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों के साथ तन–मन –धन से उनके संघर्ष में साथ खड़े है |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad