डिप्टी स्पीकर ने गांव मंगाली आंकलान में सफाई अभियान का किया शुभारंभ


 13 Feb 2022

कमल सैनी/न्यूज़ नगरी

हिसार-डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने रविवार को गांव मंगाली आंकलान में गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में सफाई अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश संत महात्माओं, ऋषि मुनियों, पीर पैगम्बरों का देश है। नागरिकों को संत महात्माओं के बताए मार्ग पर चलते हुए उनके आदर्शों को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। गुरु रविदास एक महान संत थे। उन्होंने विश्व को आत्मज्ञान, एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया। गुरु रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।


डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने घरों एवं आस-पास के क्षेत्र में सफाई के कार्य को प्राथमिकता देनी चाहिए। गांव की गलियों, स्कूल, पंचायत घर, सामुदायिक केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र सहित सार्वजनिक स्थानों पर सफाई का कार्य एकजुट होकर करना चाहिए। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रदूषण पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है। गंदगी के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है, इसलिए हम अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सफाई अभियान से ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि वे गलियों, सडक़ों, तालाबों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा-करकट न डालें, ताकि गांव स्वच्छ बन सके। ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तुत किए गए मांग पत्र की मांगों को उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सीईओ कुलभूषण बंसल, एसडीओ विजेंद्र सिवाच, सरपंच संदीप सुरतिया, सतपाल मोहबतपुर, अकलान राकेश, पूर्व सरपंच चंदर भान, वीरेंद्र, डॉ राम कुमार पूनिया, सुशील कौशिक, चांदी राम, जयबीर मंगली, लीलू राम खीचड़, हरिओम कौशिक, अशोक मितल सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad