हांसी पुलिस ने गांजा सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


 13 Feb 2022

न्यूज़ नगरी डेस्क 

हांसी- पुलिस अधीक्षक हांसी श्रीमती नितिका गहलोत के दिशा निर्देश अनुसार व नशा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की हांसी  की टीम ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजय वासी सुलचानी ,व राममेहर वासी कापड़ो  के रूप में हुई। टीम को सूचना मिली कि कापड़ो से बनभौरी  रोड पर एक गाड़ी नशीला पदार्थ लेकर आएगी।  जिस पर नाकाबंदी शुरू की इतनी ही देर में गाड़ी नंबर  H, R-20P -3680 आती दिखाई दी। जिस को रोककर तलाशी ली। नशीला पदार्थ का शक जाहिर किया तथा मौका पर श्री सत्येंद्र प्रंसीपल  गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुहारी राघो को मौका पर बुला के उसकी मोजुदगी में तलाशी ली। उपरोक्त आरोपियों के  कब्जे से 1 किलो 370 ग्राम  गांजा बरामद हुआ। जिस को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। व अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad