27 Feb 2022
न्यूज़ नगरी
भिवानी(कमल सैनी) -डॉक्टर नीलम अंग्रेजी प्रवक्ता राजकीय उच्च विद्यालय, गोरछी, हिसार को माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी में आज 'सुशीला स्मृति अवार्ड ' से नवाजा गया। उन्होंने यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में और नकल रहित परीक्षा करवाने में बहुमूल्य योगदान देने हेतु दिया गया। शैक्षणिक क्षेत्र में भी उन्होंने उच्चतर स्तर की उपलब्धि प्राप्त की है। इसलिए शिक्षक की नितांत महत्ता को समझते हुए उन्होंने अपने शैक्षणिक कार्यकाल में छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया है। वह सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती रही है।
उनका मानना है कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में नैतिक व सामाजिक मूल्य देश के प्रति दायित्व व सकारात्मक सोच व दृष्टिकोण का होना अत्यंत आवश्यक है। उनके अनुसार शिक्षा का उद्देश्य मानव को भौतिक सुखों से दूर रखकर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति करवाकर भारतवर्ष को परम वैभव तक पहुंचाने से है। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा है कि सफलता नकल से नहीं बल्कि मेहनत लगन व ईमानदारी से कर्म करने से मिलती है। शिक्षा मानव जीवन के लिए सबसे आलंकारिक आभूषण है। लेकिन इसकी चमक तभी संभव है। यदि वह शुद्ध स्वच्छ व परमार्थ वाली हो। नकल जैसे भयावह रोग से बचने के लिए अध्यापक वर्ग,विधार्थी वर्ग व अभिभावकों के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदार संगठनों को ईमानदारी के साथ शिक्षा के स्तर में आगे आकर ध्यान देने की जरूरत है। यह सब परिवार जनों के सहयोग से ही संभव हुआ है।