जन औषधि संकल्प यात्रा को महापौर व सीएमओ ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

 


1 March 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(कमल )-प्रधानमंत्री भारतीय ज़न औषघि परियोजना के तहत 1 मार्च से 7 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी के तहत आज पुष्पा कॉम्प्लेक्स से  जन औषधि संकल्प यात्रा को महापौर गौतम सरदाना  व सिविल सर्जन डॉक्टर रत्ना भारती  ने  को हरी झंडी दिखाई । इस अवसर पर जिला सचिव संजीव रेवड़ी ,अर्बन मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र राघव, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा पंचाल , मनोनीत पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा , सुशील बुडाकिया सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि  देशवासियों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को सस्ती बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जन औषधि संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच, सस्ती और गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाओं को लोकप्रिय बनाने का प्रयास किया जाएगा।  जन औषधि केंद्रों को देशभर में बढ़ावा देने के लिए 1 से 7 मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है। आज इस यात्रा की शुरुआत की गई है। महापौर ने कहा कि लोगों को जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह सरकार की एक अच्छी पहल है और हम सबको मिलकर इसे कामयाब बनाना है। सीएमओ रत्ना भारती ने कहा कि  सरकार की जन औषधि यात्रा के तहत लोगों को जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूक करना एक बहुत अच्छा कदम है। इससे गरीब व ज़रूरतमंद लोगों को बहुत ज़्यादा फायदा होगा और उन्हें कम कीमत पर बेहतर दवाइयां मिल पाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के तहत ज़्यादा से ज़्यादा इस योजना से अवगत करवाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad