Thu, 24 Feb 2022
न्यूज़ नगरी डेस्क
चंडीगढ़-हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए अहम कदम उठाए हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए निजी स्कूलों की मदद ली जाएगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को और अधिक सक्षम बनाने के लिए एक नए विषय कौशल विकास को नौवीं से 12वीं कक्षा तक अनिवार्य विषय बना दिया गया है। सरकारी विद्यालयों का सर्वागींण विकास करने के लिए निजी स्कूलों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थानों के रखरखाव के लिए इंजीनियरिंग विंग बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूली शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास को लेकर बजट पूर्व परामर्श बैठक में यह बात कही। इस दौरान शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर उनके साथ थे। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि कक्षा नौवीं से 12वीं तक कौशल विकास का विषय अनिवार्य रूप लागू किया जाएगा।