महाप्रबंधक नाबार्ड श्रीमती दीपा गुहा ने किया लुवास के नए कैंपस के निर्माण कार्यों का निरीक्षण


 Thu, 24 Feb 2022

न्यूज़ नगरी डेस्क 

हिसार-महाप्रबंधक नाबार्ड श्रीमती दीपा गुहा ने लुवास के नए कैम्पस में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया । इस अवसर पर उनके साथ ए.जी.एम. नाबार्ड श्री पुनीत नागर, ए.जी.एम/डी.डी.एम. श्री ओमपाल छोकर, श्री पवन कुमार व लुवास के छात्र कल्याण निदेशक एवं संपदा अधिकारी डॉ. त्रिलोक नंदा व कार्यकारी अभियंता श्री अशोक मलिक उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने फेज 1 व फेज 2 के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्यों में और तेजी लाने को कहा जिससे की समय पर निर्माण कार्यों को पूरा किया जा सके। उल्लेखनीय है कि नाबार्ड द्वारा पहले चरण के कार्य के लिए 112.6 करोड़ एवं दुसरे चरण में 411 करोड़ रूपये हरियाणा सरकार को दिए गए है। लुवास के नए कैंपस में पहले चरण में प्रशासनिक भवन, रोड नेटवर्क, डेयरी साइंस कॉलेज एवं पानी शोधन सयंत्र का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। तथा इसे मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है। 


दुसरे चरण में 400 लडकें एवं 400 लड़कियों के छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। प्राध्यापक भवनों का निर्माण कार्य भी चल रहा है। यहाँ पर 1.5 एम.एल.डी. का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट(जल शोधन सयंत्र) का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। ये सभी निर्माण कार्य जून 2022 तक पूरे किए जाने है। चीफ जनरल मैनेजर नाबार्ड व अन्य नाबार्ड के अधिकारियों ने नए कैंपस की विजिट से पहले लुवास के कुलपति कार्यालय में कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा के साथ बैठक की। बैठक में कुलपति महोदय द्वारा नए कैंपस में चल रहे निर्माण कार्य के बारे में जानकारी दी गई।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad