भारत की गौरव गाथा से जुड़े किरदारों के सजीव चित्रण का बच्चों पर होता है गहन असर : उपायुक्त

 


Thu, 24 Feb 2022

कमल/न्यूज़ नगरी

हिसार -उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि बड़े पर्दे पर फिल्म देखने से उसके किरदार का असर सीधे तौर पर दिलो-दिमाग पर पड़ता है, इसलिए फिल्म फेस्टिवल-2022 के तहत स्कूली बच्चों को देशभक्ति से जुड़ी फिल्में दिखाई जा रही है, ताकि उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया जा सके।वीरवार को जिला प्रशासन तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के एमजी सिनेमा एवं सनसिटी मल्टीप्लेक्स में सौजन्य से आयोजित किए जा रहे फिल्म फेस्टिवल के दौरान उन्होंने यह बात कही। बच्चों को फिल्मों के माध्यम से महापुरूषों एवं क्रांतिकारियों द्वारा विषम परिस्थितियों के बावजूद देश की आजादी के लिए किए गए कार्यों के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। किसी भी विषय के संदर्भ में जानकारी देने की बजाय उसके सजीव चित्रण का असर अधिक होता है, इसलिए विद्यार्थियों को देशभक्ति से जुड़ी प्रेरक फिल्में दिखाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।


उपायुक्त ने बताया कि 5 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान सरकारी स्कूलों के 5 हजार विद्यार्थियों को सनसिटी मल्टीप्लेक्स तथा एमजी सिनेमा में देशभक्ति से जुड़ी फिल्में दिखाई जा रही है। विद्यार्थियों को विश्व कप क्रिकेट से जुड़ी 83, चक दे इंडिया, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, मिशन मंगल और लगान फिल्में दिखाई जा चुकी हैं। अब तक लगभग 3 हजार राजकीय स्कूलों के बच्चों को ये फिल्में दिखाई गई हैं। इस अवसर पर सीएमजीजीए अनुष्का मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी, सनसिटी मल्टीप्लेक्स से सुनील गोयल, जगमोहन लोहिया, कर्ण यादव, एमजी सिनेमा से गगन सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad