पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने ओला वृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा कर नुक्सान हुई फसल का लिया जायजा ,बोले ओला वृष्टि से प्रभावित गांवों का गिरदावरी करा कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा

 

26 Feb 2022 

न्यूज़ नगरी डेस्क  

महेंद्रगढ़-हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने शुक्रवार सांय ओला वृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा कर फसल का जायजा लिया। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव मालड़ा, बवाना, बसई,आकोदा,खुडाना,पाली,जाट बुरजट,आदलपुर,धोली,माझेवाली,जाखड़ी,श्यामपुरा,सोहडी,बासडी,जडवा,पथरवा सहित अनेको गांवों का दौरा कर ओलावृष्टि से सरसों,गेहूं व चने की फसल के हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि कुदरत की मार के सामने इंसान बेबस है फिर भी किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दूरभाष पर बात कर ली है ओला वृष्टि से प्रभावित गांवों का गिरदावरी करा कर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि जब वे सत्ता में थे तब भी प्रकृति की मार हुई थी और ओलावृष्टि से किसान की फसल का नुकसान हुआ था। उन्होंने गिरदावरी कराकर 148 करोड रुपया पीड़ित किसानों को दिलाने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसल का सबसे अधिक मुआवजा किसान को  दिया है। कांग्रेस व अन्य सरकारों में किसानों को दो-दो व चार-चार रूपये का मुआवजा देकर किसान के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया जाता था।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad