26 Feb 2022
न्यूज़ नगरी डेस्क
हांसी -पुलिस अधीक्षक हांसी श्रीमती नितिका गहलोत के दिशा निर्देश अनुसार व जिलाभर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नारनौंद थाना के अंतर्गत आने वाली खेड़ी चौपटा में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुलविंदर व मनदीप वासी कापड़ों के रूप में हुई। जोकि खेतो में बने एक कमरे में भठी चला कर देशी कच्ची शराब निकाल रहे थे। जिन दोनों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 15 लीटर देसी कच्ची शराब , एक ड्रम ,सिल्वर तसला गैस सिलेंडर ,चूल्हा, बरामद करके माननीय न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिए हैं ।