21 Feb 2022
न्यूज़ नगरी डेस्क -
हांसी-पुलिस अधीक्षक श्रीमती नितिका गहलोत के दिशा निर्देशानुसार चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए शहर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुमित उर्फ गट्टू वासी 4 कतुब गेट हांसी के रूप में हुई। जिसने नयात राम धर्मशाला से इनवर्टर,बैटरी,एंपलीफायर चोरी कर लिए थे।जिस को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जायेगी। व चोरी सुदा माल बरामद करने की कोशिश की जायेगी।